बभनी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं मे दो महिलाओं की मौत दो घायल
बभनी, सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में हुई घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना चक चपकी गांव में बीजपुर रेणुकूट मार्ग मार्ग पर रविवार की रात लगभग 7:30 बजे अज्ञात वाहन ने पैदल जा रही तीन महिलाओं को रौद दिया, जिससे हादसे में एक महिला पार्वती पत्नी छन्नू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बिजली देवी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। तीसरी महिला का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे प्रशासन की टीम ने 108 की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया। बताया जा रहा है कि, ये तीनों महिलाएं किसी छठी के कार्यक्रम से वापस अपने-अपने घर लौट रही थी। पुलिस प्रशासन ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी घटना सिंदूर मोड़ पर घटी, जहां वीरेंद्र पिता शंकर उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी जरहां टोला लहबरवा अपने बहन के घर डुमरहर किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने बाइक से जा रहा था कि सिंदूर मोड़ के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होने के कारण गिर पड़ी, जिसमें वीरेंद्र को सर एवं चेहरे पर गंभीर चोटे आई। ग्रामीणों ने 108 की मदद से बभनी भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इन घटनाओं के बाद अस्पताल में पहुंचे परिजनों में अफरा तफरी का माहौल रहा। परिजन चीखते पुकारते व रोते बिलखते रहे। बभनी थाना के हल्का प्रभारी राम अवतार यादव , वीर बहादुर, कांस्टेबल सुमित पाठक, कांस्टेबल शिवम सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने राहत कार्य में बढ़चढ़ कर सहयोग किया।