पब्लिक शिक्षा निकेतन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
पाली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस व अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कस्बा के पब्लिक शिक्षा निकेतन में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक माया प्रकाश अवस्थी व वरिष्ठ अध्यापक शिवनारायण मिश्र ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ववलन कर की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसमें बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई राम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में एक प्रदर्शनी लगाकर कई मॉडल लगाए गए। जिसमें कक्षा 9 की छात्रा पलक त्रिवेदी के द्वारा बनाये गए राम मंदिर के मॉडल की जमकर सराहना हुई। विद्यालय की कक्षा 10 की छात्राओं छवि व शाम्भवी के द्वारा सब्जियों से बनाया गया तिरंगा का मॉडल भी आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान अनुराग अवस्थी, प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष आलोक अवस्थी आदि मौजूद रहे।