सीएसएचपी पब्लिक स्कूल ग़ाज़िआबाद में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया |
इस कार्यक्रम देश भक्ति डांस थीम प्रस्तुत की गयी जिस में देश भक्ति के ‘तुम बड़े चलो’ सॉन्ग पर राजस्थानी डांस द्वारा प्रस्तुत किया गया | अंत में ग्रुप सोंग वंदे मातरम पर पावर योगा की प्रस्तुति दी गई | नन्हे मुन्ने बच्चे ने तिरंगा टोपी लगाकर वह हाथों में तिरंगा बैंड पहनकर बड़े उत्साह से कार्यक्रम में हिस्सा लिया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की निर्देशिका श्रीमति सविता गुप्ता जी ने कहा की यह सच है की आज के समय में भारत सब से बड़ा लोकतान्त्रिक देश है | यहाँ एक वोट से चुनाव जीता और हरा जा सकता है |
सभी के मत का सामान मूल्य है | चाहे वह अमीर हो यह गरीब हो | लेकिन देश
के जवानो को भी नहं भूलना चाहिए जिनके कारन हमारे देश की सीमा सुरक्षित है | श्रीमती सविता गुप्ता जी ने बच्चों को 26 जनवरी के उपलक्ष में दिल्ली में होने वाली अनेक तरह की झांकियां व मार्च पास्ट के बारे में बच्चों को बताया | इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर श्री तुषार गुप्ता जी ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की व उनका हौसला बढ़ाया बच्चों से मुखातिब होते हुए कहा की बच्चे ही देश का भविष्य है और यह ही आगे चल कर भारत देश को सक्षम और समर्थ बनायेगए |इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यपक व अध्यपिका उपस्थित थी |