कारसेवकों का संकल्प अब हो रहा साकार

Share
कारसेवकों का संकल्प अब हो रहा साकार
बुलंदशहर। असंख्य कारसेवकों के परिश्रम और योगदान के फलस्वरूप ही अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर पर पुनः भव्य प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा कारसेवक सम्मान समारोह की श्रृंखला में मंगलवार को भी संगठन द्वारा बुलंदशहर एवं खुर्जा के रामभक्तों को सम्मानित किया गया।मंगलवार को ग्राम सराय छबीला निवासी राकेश गर्ग, शलभ कुमार सहित स्व. राम अवतार प्रेमी के पुत्र नंद किशोर तथा स्व. सुधीर गर्ग के पुत्र अतुल गर्ग का बुलंदशहर के पुष्पांजलि एनक्लेव स्थित मेडिकल दर्पण हाउस कार्यालय में संयुक्त रूप से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं मेडिकल दर्पण प्रबंधक बृजेश गर्ग ने संबोधन के दौरान 1990 और 1992 में कारसेवकों के पराक्रम पर विस्तृत प्रकाश डालकर उनके योगदान को नमन किया। कारसेवक राकेश गर्ग ने तत्कालीन घटनाक्रम के संस्मरण साझा किए। उसके उपरांत सभी ने स्वस्ति वाचन और पुष्पवर्षा के साथ श्रीराम जन्मभूमि का प्रतीक चित्र, भगवा अंग वस्त्र एवं ध्वज भेंट कर सम्मानित किया।खुर्जा में भी वाल्मीकि बस्ती राम सिंह बाड़ा निवासी महिला कारसेवक कैलाश देवी तथा मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी राजेश गर्ग सुन्दरी को भी घर जाकर श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति संघर्ष में उनके अप्रतिम योगदान हेतु समानित कर आभार जताया गया।कार्यक्रमों में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, मेडिकल दर्पण मीडिया हाउस प्रबंधक बृजेश गर्ग, वाल्मीकि समाज खुर्जा प्रधान सचिन सोनी,  कुंज बिहारी सेवा परिकर के अध्यक्ष ध्रुव लाड़ला, विकास सिंह, रवि पाल, कमलेश झा, बबलू कुमार, आयुष सिंह, चुनमुन शर्मा, जितेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *