समावेशी शिक्षा से समाज के सभी हिस्से के बच्चे एक साथ आगे बढ़ सकेंगेः-सौम्या गुरूरानी
बच्चों को एक समान शिक्षा के साथ आचार-व्यवहार के जागरूक करायें
हरदोई,जनपद मुख्यालय स्थित एचके लॉन में एचसीएल फाउॅडेशन के तत्वाधान में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में समावेशी शिक्षा के संबंध में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का का उदघाटन मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने दीप प्रज्वलित कर एवं गणेश प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समावेशी शिक्षा से समाज के सभी हिस्से के बच्चे एक साथ आगे बढ़ सकेंगे, इसलिए कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तथा शिक्षा में संवेदनशीलता का समावेश किया जाना चाहिए। उन्होने समावेशी शिक्षा की ओर किये जा रहे कार्यो के प्रति एचसीएल हेड योगेश कुमार एवं उनकी पूरी टीम प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी शिक्षा एवं कक्षा का माहौल समावेशी बनाने हेतु अपने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से समस्त विद्यालयों में समावेशी शिक्षा के द्वारा सभी बच्चों को एक समान शिक्षा के साथ आचार-व्यवहार के जागरूक करायें। इस अवसर पर एचसीएल फाउंडेशन के ग्रुप ऑपरेशन हेड योगेश कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा एचसीएल के मानवेंद्र सिंह, आशीष सिंह, श्रेया वेर्मा व प्रिया सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।