सरकारी तंत्र से लाचार, प्यासी जनता ने चंदा लगाकर बनाया क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन,

Share

सरकारी तंत्र से लाचार, प्यासी जनता ने चंदा लगाकर बनाया क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन,
ग्रामीणों ने चंदा जुटाकर कराई पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत
राजातालाब /राजातालाब अगर आपने मन में कठिन से कठिन काम ठान लिया तो वह होकर रहेगा। ऐसी ही एक नजीर राजातालाब के ग्रामीणो ने पेश की है। जब ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और कार्यदाई संस्था एलएंडटी ने गांव के पेयजल आपूर्ति की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक नहीं कराया तो खुद गांव के ग्रामीणो ने चंदे से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का मरम्मत करके विभाग को आईना दिखाने का काम किया है। इसको लेकर विभाग की काफी आलोचना की जा रही है। ग्रामीणों ने पूछा है कि आखिर मरम्मत के नाम पर आने वाली धनराशि कहां हजम की जा रही हैं। आराजी लाइन ब्लाक के राजातालाब, कचनार, रानीबाजार और परसुपुर गांव के पेयजलापूर्ति हेतु भीखारीपुर गाँव में बने सरकारी पाइप लाइन एलएंडटी के द्वारा नई पाईपलाइन डालने के कारण जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार शिकायत के बाद भी जब पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हुई तो, ग्रामीणों ने श्रमदान करने की ठानी। सभी लोगों ने दो हजार रुपये चंदे के रूप में जुटाया। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, सुरेश शर्मा, संतोष कुमार, विजय कुमार सिंह गुड्डू, अशोक कुमार, सोनू मोदनवाल, झम्मल पाल, प्रीतम पटेल, कृष्णा प्रसाद जायसवाल आदि ने बताया कि इस जल निगम से सैकड़ों परिवारो को पेयजलापूर्ति की जाती है। कार्यदाई संस्था एलएंडटी और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण यहां की पाइप लाइन विगत दो माह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे हम ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति करने में परेशानी हो रही थी। कई बार विभागीय अधिकारियों एवं जेई को बताने के बाद भी हम लोगों की समस्या का निवारण नहीं हो सका। इससे हम गांव के लोग अपने पैसे से इस पाइप लाइन का मरम्मत कराया, ताकि पीने के पानी के लिए पेयजलापूर्ति में कोई परेशानी न हो। इसलिए हम लोगों ने करीब दो हजार की लागत से इस पाइप लाइन का मरम्मत कराया। आपरेटर विनित उपाध्याय भी यहां पर तैनात नहीं है। इस संबंध में जेई दीपक पांडेय ने बताया कि पुरानी पाइपलाइन ख़राब हो चकी है जिसके स्थान पर नई पाइपलाइन एलएंडटी द्वारा डाला जा रहा है जल्द ही नए पाइपलाइन से ग्रामीणों को जलापूर्ति कराया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेई और आपरेटर को कई बार फोन लगाया गया जिनका फोन नहीं उठा इससे आजिज आकर लोगों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत किया लेकिन कुछ नहीं हुआ अंततः चंदा लेकर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन बनवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *