कार्पेट एक्सपो मार्ट में 100 फिट तरंगे को फहराया गया शान से

Share
कार्पेट एक्सपो मार्ट में 100 फिट तरंगे को फहराया गया शान से
हम सब भाग्यशाली है, संविधान में मिला सबको समान अवसर: वासिफ अंसारी
भदोही। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा कार्पेट सिटी में स्थित कार्पेट एक्सपो मार्ट में परिषद के वरिष्ठ प्रशासनिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी ने 100 फिट तिरंगे को शान से फहराया। इस अवसर पर श्री अंसारी ने कहा कि हमारे देश में संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ जो आज 75 वर्ष हो गए है। कहा भारतीय संविधान का निर्माण भारतवासियों को न्याय, विचार, मत, विश्वास, धर्म की स्वतंत्रता, पद और अवसर की समानता, व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्रीय एकता और बन्धुतत्व प्रदान करने के लिए हुआ था। श्री अंसारी ने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं, हमारे संविधान में सबको समान अवसर प्रदान किया है इसलिए हम सभी आंतरिक रूप से अनुशासित रहकर देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर देश को आगे बढ़ाने का काम करें। प्रशासनिक सदस्य इम्तियाज अहमद अंसारी ने कहा आज का दिन बहुत ही खास है। असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान की वजह से लोकतंत्र की स्थापना हो सकी। वहीं रीतियों व नीतियों के आधार पर संविधान की रचना हुई जो आज भी प्रासंगिक है। श्री अंसारी ने कहा भाईचारा मेलजोल व समानता और आपसी सौहार्द का जो हमने विश्व के सामने प्रस्तुत किया उन सिद्धांतो की रक्षा हम सदैव करते रहेंगे। इस मौके पर रोहित गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, शमीम अंसारी, एजाज अहमद अंसारी, शाहकार अंसारी, दर्पण बरनवाल, साजिद अंसारी, अखिलेश भारती एवं एक्सपो मार्ट के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *