सपा सरकार में कराए गए विकास कार्य बीजेपी सरकार में बंद हुए

Share
सपा सरकार में कराए गए विकास कार्य बीजेपी सरकार में बंद हुए-अखिलेश यादव।
-मिल्क प्लांट, पैरा मेड़िकल और सोलर प्लांट सहित सभी कार्य रूके।
कन्नौज- समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर को कन्नौज के उमर्दा ब्लाक के फकिरपुरा गांव पहुंचे। यहां उन्होने चौपाल लगाई। जहां पर उन्होने ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि कन्नौज मे सपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य जहां तहां रूके पड़े। तभी तो आज 615 लाख की लागत से बना सोलर प्लांट ठप पड़ा है। यह दुर्दशा भाजपा सरकार में है जो विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है। सपा मुखिया आज तिर्वा विधानसभा क्षेत्र के फकीरपुरा गांव पहुंचे थे। इसी गांव से होते हुए सपा की पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक यानी पीड़ीए यात्रा निकाल रही है। यहां लगी चौपाल में उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोला। फकीरपुर गांव में सपा सरकार के समय 7 जुलाई 2015 को 615 लाख की लागत से सोलर प्लांट लगाया गया था। इस प्लांट का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था। उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद यह प्लांट बंद पड़ा है। जिसके दुर्दशा को लेकर अखिलेश यादव अपने भाजपा सरकार पर निशाना सादा।उन्होंने कहा फकीरपुरा गांव कन्नौज जिले के अति पिछड़े इलाके में है। यहां अब तक बिजली का प्रबंध नहीं हो सका है। ऐसे में सपा सरकार ने यहां पर बड़ा सोलर प्लांट लगाया था। जिससे फकिरपुरा और चंदुआहार दोनों गांव मे घरों में रोशनी होती थी। आटा चक्की और सिंचाई का काम भी होता था। लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही प्लांट ठप पड़ गया। भाजपा को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में कराए गए विकास कार्य जहां के तहां सब बंद पड़े हुए हैं। यहां क्यों मर्दा कस्बे के पास दूध का प्लांट लगाया गया था ताकि किसानों को दूध की सही कीमत मिल सके और उससे बनने वाले शुद्ध उत्पाद बाजार में बेची जा सके लेकिन यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद जब मैं उस प्लांट पर गया। और वहां के लोगों से पूंछा कि यहां सारे उत्पाद दूध के ही बना रहे हैं। तो बहुत लोगों ने बताया कि यहां  पर्याप्त मात्रा में दूध मिल नहीं पा रहा है जिस कारण मिलावट करके उत्पाद तैयार करने पड़ रहे हैं आप बताइए यह किस प्रकार का विकास है। फकीरपुर गांव से सपा मुखिया ने पीड़ीए यात्रा की शुरूआत की। जिसका संचालन अनिल पाल ने किया। इस मौके पर इंद्रेश यादव, जगदीश यादव,दिगंबर सिंह यादव,रजनीकांत यादव, मुनेश राठौर, आशीष यादव,पूरन यादव, श्यामचंद पाठक, अजीत यादव, रजनू पाल, ओमपाल,  सुजीत पाल शाहिद जिले के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *