कलेक्ट्रेट परिसर में तैयार किए गए गलियारे में कुल-30 औषधियों पौधों का किया गया है रोपण 

Share
औषधि गलियारे का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
कलेक्ट्रेट परिसर में तैयार किए गए गलियारे में कुल-30 औषधियों पौधों का किया गया है रोपण
भदोही। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहयोग से दुर्लभ औषधीय पौधों का गलियारा कलेक्ट्रेट परिसर में तैयार किया गया है। जिसका बुधवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा उद्घाटन किया। जहां पर डीएम ने रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया गया। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने कपूर के पौधे लगाए। इस गलियारे को पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त चंदन पांडेय की देखरेख में अधिकारियों के द्वारा श्रमदान कर तैयार किया गया है। जहां पर नीम, तुलसी, गिलोए, पत्थरचूर, रुद्राक्ष, गुड़मार, दालचीनी, सहजन, चिरायता समेत कुल-30 औषधियों के पौधे लगाए गए हैं। इस गलियारे में चिड़ियों के लिए दाना-पानी रखने की व्यवस्था की गई है। जेल में बंदियों द्वारा तैयार किए गए पक्षियों के घोखले भी लगाएं गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह जगह तो छोटी है। लेकिन जनपद के लिए बड़ी प्रेरणा देगी।  इस मौके पर खनन अधिकारी केएन त्रिपाठी, ओलंपियन महादेव प्रजापति, मानवेन्द्र, ज्ञानेंद्र व ओमप्रकाश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *