रेलवे स्टेशन और बसों में जरवलरोड पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

Share

रेलवे स्टेशन और बसों में जरवलरोड पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

अयोध्या मे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस ने तेज की तैयारिया

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। सीओ कैसरगंज के नेतृत्व में बहराइच लखनऊ मार्ग पर बैरी केटिंग लगाकर आने जाने वाले  वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रुपेन्द्र कुमार गौड ने जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सघध जांच की। ढाबे पर खडी रोडवेज बसों में यात्रियों और उनके सामानों की तलाशी ली। पुलिस कर्मियों को संदिग्धों पर नजर रखने तथा विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र कुमार गौड 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जरवलरोड पहुंचे। जरवलरोड बाजार, जरवलरोड रेलवे स्टेशन और ढाबों पर सघन चेकिंग की गयी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामानों औरबैग को खुलवाकर जांच की गई।ढाबों पर खडी रोडवेज बसों के यात्रियों की जांच हुयी।यात्रियों के झोले को खुलवा कर पुलिस कर्मियों ने देखा।सीओ श्री गौड ने बताया कि प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में जो भी सामग्री जा रही है,उसको जांच के बाद जाने दिया जा रहा है।आने जाने वाले वाहनों को रोडवेज बसों समेत अन्य वाहनों की तलाशी लेकर ही जाने दिया जा रहा है।बडे वाहनों के जाने पर रोक है।पुलिस कर्मियों को सघन चेकिंग करने और संदिग्धों पर कडी नजर रखने का दिया निर्देश दिए गए है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *