प्राण प्रतिष्ठा को लेकर थाने में शांति कमेटी की मीटिंग का आयोजन
कैसरगंज/बहराइच l थाना परिसर कैसरगंज में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्दे नजर कोतवाली कैसरगंज परिसर में मीटिंग का आयोजन किया गया l मीटिंग में इलाके के गणमान्य नागरिकों को बुलाकर शांत समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया l मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थाना अध्यक्ष कोतवाल राजनाथ सिंह ने लोगों से अपील किया कि सभी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई को एक ही जगह रहना है और हमेशा इसी भारत में रहना है, इसलिए लोग सांप्रदायिक नफरत भरे लोगों से दूर रहे, आपस में भाईचारा प्यार मोहब्बत बना कर रखें l किसी भी सूरत में लड़ाई झगड़ा गाली गलौज से दूर रहे l हर भारतीय नागरिक का यह हक है कि वह अपने गंगा जमुनी तहजीब के समक्ष पेश आवे l सभी लोग एक दूसरे के पूरक हैं हमेशा एक दूसरे के जरूरत पर लोग काम आते हैं l हमारे भारत की परंपरा रही है कि यह सूफी बौद्ध जितने भी हिंदू ग्रंथो में देवी देवताएं हैं उन सभी के हम लोग मानने वाले हैं l एक दूसरे का आदर करने वाले हैं ऐसी स्थिति में हम सभी लोग एक दूसरे के पूरक हैं l हम सभी लोगों का कर्तव्य हैं की आपस में मिलजुल कर रहे हैं, भाईचारे का संदेश दें l कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि किसी भी दंगाई को बक्सा नहीं जाएगा, अगर किसी ने भी माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उसके लिए सलाखें तैयार है l दंगाइयों पर बहुत पैनी नजर रखी जा रही है l इस मौके पर कैसरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सय्यूब अली, मौलाना खालिद, कौशलेंद्र प्रधान, भगवान दास सोनी, बद्री बाबा, संदीप सिंह बिसेन, नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ अली सोनू कैसरगंज के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l