पुस्तैनी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा हटवाकर कार्यवाही की मांग

Share
पुस्तैनी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा हटवाकर कार्यवाही की मांग।
हरदोई। गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर उनको हड़पने के मामले को लेकर अक्सर ही पीड़ित थाना तहसील के चक्कर लगाने को विवश होते हैं लेकिन वहां से न्याय ना मिलने के चलते कोर्ट कचेहरी के चक्कर लगाने को विवश माधुरी पत्नी संतोष बाजार टोला बेनीगंज थाना बेनीगंज हरदोई ने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र से न्याय की गुहार लगाई है। अत्यंत ही गरीब असहाय माधुरी जिसके पति संतोष पुत्र स्वर्गीय मनोहर मानसिक रूप से विकलांग हैं जिसका फायदा उठाकर घर परिवार के ही भूमाफियाओं द्वारा पैतृक संपत्ति को अवैध अनाधिकृत तरीके से कब्जा ली है जिसके चलते इस परिवार के भूखों मरने की नौबत आ गई है। पीड़िता के अनुसार कुछ जमीनें जो पति संतोष के नाम हैं व कुछ जमीन सास स्वर्गीय विलासा के नाम हैं जिनकी अभी तक वरासत भी नहीं हुई सब कीमती व सड़क के किनारे होने के कारण कब्जा ली गई हैं। संतोष के नाम जमीन खसरा संख्या 2737/0.2070 व 2776/0.0780 व 2703/0.2600 व जमीन जिनमें 1/2 हिस्सा है 2699क/0.1630 व 2780/0.1200 व 2786क/0.1680 व 3155क/0.0650 व 3454क/0.9710
2400क/0.7460 व नंम्बर जो छोटे के साथ सामिलाती है  2789क/0.1620 नंम्बर जो पति संतोष व सास विलासा के नाम सामिलाती हैं गाटा संख्या
2777/0.1210 आदि नम्बरों की पैमाइश उच्चाधिकारियों व पुलिस बल के साथ पैमाइश कर कब्जा मुक्त करवाने व कब्जा करने वालों के खिलाफ भूमाफिया के तहत कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *