पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, संदिग्धों की ली तलाशी
बुलंदशहर : गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व नजदीक आते देख बुद्धवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के अदेसानुसार पुलिस ने काला आम चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालको व यात्रियों के सामान चेक किए व उनसे पूछताछ की।काला आम चौराहा पर यादगार चौकी इंचार्ज केवल सिंह ने चौराहे पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सन्दिग्ध वाहन व वाहन चालको की तलाशी ली गयी। चौराहे पर खड़े बैटरी ई रिक्शा व ऑटो चालकों से कहा कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनी रहे। इसे लेकर अभी से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिससे किसी के मंसूबे पूरे न हों सकें। ई रिक्शा चालकों से कहा कि वह भी संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखें। जानकारी होने पर तत्काल 112 नंबर पर फोन कर सूचना दें। वह उनके फोन नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं। कहा कि सर्दियों का मौसम होने की वजह से बाहर से कुछ ऐसे लोग आ सकते हैं जो टेंट लगा सकते हैं। कहीं भी टेंट लगा दिखे इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें। कहा कि मशीनों से ज्यादा इंसानी दिमाग काम करता है।