युवती की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित 03 आरोपी कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार।

Share
युवती की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित 03 आरोपी कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार।*
एक्स सूबे मेजर  सतबीर शर्मा। पहल टुडे। गुरुग्राम :थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में एक सूचना होटल सिटी प्वाइंट नजदीक बस स्टैंड, गुरुग्राम में किसी महिला की हत्या होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर ज्ञात हुआ की होटल में दिव्या निवासी बलदेव नगर, गुरुग्राम उम्र-27 वर्ष की हत्या कर बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है। मृतिका की बहन की शिकायत पर थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सहित कुल 03 आरोपियों को आज दिनांक 03.01.2024 को वारदात के कुछ घण्टों बाद ही गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान *अभिजीत सिंह निवासी माडल टाउन हिसार उम्र-56 वर्ष, हेमराज निवासी नेपाल उम्र-28 वर्ष व ओमप्रकाश निवासी गांव जुरंथी जिला जलपाईगुडी पश्चिम-बंगाल उम्र-23 वर्ष* के रूप में हुई।
▪️ आरोपी अभिजीत ने प्रारंभिक पूछताछ में बतलाया कि होटल सिटी प्वाइंट आरोपी उसी का है जिसको आरोपी ने लीज पर दे रखा है। दिव्या पाहुजा के पास आरोपी अभिजीत सिंह की कुछ अश्लील तस्वीरें थी जिन तस्वीरों के कारण दिव्या पाहुजा आरोपी अभिजीत को एक्सटॉरशन के लिए ब्लैकमेल करती थी।अभिजीत सिंह से खर्चे के लिए रुपए अक्सर लेती रहती थी तथा अब मोटी रक़म ऐठना चाहती थी। दिनांक 02.01.2024 को होटल सिटी पॉइंट में आरोपी अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा के साथ आया था तथा उसके फोन से वह अपनी अश्लील फोटो डिलीट कराना चाहता था लेकिन दिव्या पाहुजा ने फोन का पासवर्ड नहीं बताया। जिसके कारण आरोपी अभिजीत ने दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी तथा होटल में साफ-सफाई व रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज व ओम प्रकाश के साथ मिलकर डेड बॉडी को आरोपी अभिजीत की बीएमडब्ल्यू कार में रखवाया। इसके बाद आरोपी अभिजीत ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया तथा डेड बॉडी ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार उनको दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *