गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना बहरियाबाद के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों तथा अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में दिनांक 03.01.2024 को उ0नि0 बाबूराम बिन्द मय पुलिस बल के मा0 न्यायालय ASJ III गाजीपुर द्वारा जारी धारा 82 सीआरपीसी नोटिस सम्बन्धित ST-234/14 धारा 307, 394, 419 भादवि मे वांछित अभियुक्त खेदू यादव पुत्र बालजीत यादव ग्राम गुम्मा टोडरपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के घर पर नियमानुसार *धारा 82 सीआरपीसी* की नोटिस चस्पा कर मुनादी करायी गयी।