पांच दिवसीय रेंजर्स शिविर का हुआ शुभारंभ
सोनभद्र छपका स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को पांच दिवसीय रेंजर्स शिविर का मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉक्टर वंदना व अन्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। रेंजर सिविल के पतन सत्र की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वंदना रही। कार्यक्रम का शुभारंभ रेंजर्स टीम की काली ठाकुर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया, तत्पश्चात प्रथम वर्ष की छात्र एवं उसके साथियों द्वारा संगीत गीत को प्रस्तुत किया गया। रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर मंजूषा राय द्वारा रेंजर्स के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया गया एवं प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार को प्रतिभागियों को टोली में विभक्त किया गया। तत्पश्चात उन्हें शिविर के नियम रेंजर्स के नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना झंडा गीत सिटी का सेंटेंस के बारे में जानकारी दी गई और उनके सभी नियमों को बताते हुए उसे नियमों को पालन करने अथवा न पालन करने पर सजा के भी जानकारी बताई गई। इस मौके पर प्रशिक्षक सुनील कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार सोनी ,अध्यक्ष युवा समिति डॉक्टर गिरीश कुमार , डॉक्टर प्रभात कुमार पांडेय, डॉक्टर रविंद्र यादव आदि उपस्थित रहे ।