कार में फुटबॉल लगने पर बच्चों की पिटाई, बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों से भी मारपीट
दिल्ली-एनसीआर
ग्रेटर नोएडा के बीटा-टू कोतवाली क्षेत्र स्थित पार्श्वनाथ एस्टेट सोसाइटी में बच्चों की फुटबॉल कार में लग गई। इससे शुरू हुए विवाद में कार मालिक और उसके भाई ने बच्चों की पिटाई कर दी। ग्रेटर नोएडा के बीटा-टू कोतवाली क्षेत्र स्थित पार्श्वनाथ एस्टेट सोसाइटी में बच्चों की फुटबॉल कार में लग गई। इससे शुरू हुए विवाद में कार मालिक और उसके भाई ने बच्चों की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे। एक बच्चे के पिता से भी आरोपियों ने मारपीट की। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार शाम पार्श्वनाथ एस्टेट सोसाइटी में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। उसी दौरान फुटबॉल सोसाइटी में रहने वाले विशाल की कार में जा लगी। इससे कार का अलार्म बजने लगा। अलार्म सुनकर बाहर निकले विशाल व उसके भाई ने बच्चों की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे बच्चों के पिता से भी मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की महिला की शिकायत पर आरोपी विशाल व उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं विशाल ने भी दूसरे पक्ष के दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।