सफदरजंग अस्पताल में आज से शाम तक चलेगी ओपीडी, साढ़े पांच बजे तक बनवा सकेंगे पर्ची

Share

सफदरजंग अस्पताल में आज से शाम तक चलेगी ओपीडी, साढ़े पांच बजे तक बनवा सकेंगे पर्ची

दिल्ली-एनसीआर
सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को मंगलवार से देर शाम तक ओपीडी की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में पहले सुबह 11:30 बजे तक ओपीडी की पर्ची बनती थी। जिसे बढ़ाकर शाम साढ़े पांच कर दिया गया है। सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को मंगलवार से देर शाम तक ओपीडी की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में पहले सुबह 11:30 बजे तक ओपीडी की पर्ची बनती थी। जिसे बढ़ाकर शाम साढ़े पांच कर दिया गया है। शुरुआत में सर्जरी, बाल रोग और मेडिसिन विभाग के मरीजों को यह सुविधा मिलेगी। अलग-अलग चरणों इसमें अन्य विभागों को शामिल किया जाएगा। अहम है कि अस्पताल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से रोजाना 9 से 10 हजार मरीज उपचार के लिए आते हैं। उसी दिन उपचार नहीं मिलने पर उन्हें रातभर अस्पताल परिसर में ही रहना पड़ता है। ऐसे मरीजों के लिए पुराने कोविड सेंटर में सुविधा शुरू की गई है। इस केंद्र पर दोपहर बाद से पर्ची बनने लगेगी। अधिकारियों ने बताया कि पहले सुबह 11:30 बजे के बाद आने वाले मरीजों को उपचार के लिए आपातकालीन सेवाओं में जाना पड़ता था। जिससे इमरजेंसी के मरीजों को परेशानी होती थी। इसे देखते हुए देर शाम तक ओपीडी चलाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *