दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत 197 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु किया गया चयनित

Share
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत 197 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु किया गया चयनित
सोनभद्र। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन सोनभद्र द्वारा विकास खण्ड दुद्धी के अन्तर्गत राजकीय आई0टी0आई0 दुद्धी सोनभद्र में रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें 19 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेले में 309 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से कम्पनियों द्वारा 197 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु चयनित किया गया। चयनित किये गये अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा पकौड़ीलाल कोल , नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी  कमलेश मोहन  तथा जिला महामंत्री भाजपा दिलीप पाण्डेय के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर  यजुवेन्द्र नाथ प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रावर्ट्सगंज/जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला कौशल प्रबन्धक निशांत ओझा एवं मनीष कुमार तथा राजकीय आई0टी0आई0 दुद्धी से  गोपालदास कार्य देशक, संजय कुमार श्रीवास्तव शिशिक्षु प्रभारी, विनोद कुमार यादव अनुदेशक, सेवायोजन विभाग से जितेन्द्र श्रीवास्तव प्रशिक्षण प्रदाता से मुन्ना यादव, दीपक तथा मनोहर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *