बीडीसी की बैठक में खींचा विकास का खाका।
बुलंदशहर/पहासू ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में क्षेत्र के गांवों के विकास पर चर्चा हुई। कई बीडीसी सदस्यों ने विकास कार्यों के लिए धन आबंटन में पैसों की कमी का मुद्दा उठाया। पहासू के श्रीराम पैलेस में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा प्रधानों की बैठक सम्पन्न हुई। बीडीसी सदस्यों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख दिवा रानी ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उनके मान-सम्मान तथा विकास कार्यों के लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी।उन्होंने सदस्यों से गुणवत्ता युक्त विकास कार्यों को गति देने की बात कही।बैठक मे बीडीओ नरेंद्र कुमार शर्मा ने प्रशासन द्वारा मनरेगा, पेयजल, पशुपालन, श्रम; धन योजना,सुकन्या समृद्धि,उज्ज्वला,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में गांवों के विकास को गति देने के लिए काफी संख्या में नए प्रस्ताव रखे गए। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख दिवा रानी तथा संचालन मनोज गर्ग ने किया। इस अवसर पर मुनेश कुमार,परवेंद्र देशबाल, जिला पंचायत सदस्य मनोज शर्मा,सूर्य प्रताप राघव मलखान सिंह,जगनेश चौधरी, अवधेश प्रताप,ए रहमान,अश्वनी राघव, डॉ नवीन कुमार शर्मा, पूर्व प्रमुख मुन्ना लाल,मलखान सिंह,झलक प्रताप सिंह,शेर पाल सिंह, आदि मौजूद रहे।