भाजपा विधायक राम दुलार गौड़ को हुई सजा नैतिकता सीखाने वाला ऐतिहासिक फैसला है- अविनाश कुशवाहा
सोनभद्र। भाजपा विधायक राम दुलार गोड को बलात्कार में हुई 25 साल की सजा सत्ता के नशे में चूर बीजेपी को कानून का पाठ पढ़ाने व नैतिकता सिखाने वाला यह ऐतिहासिक फैसला है। यह बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने जारी एक बयान में कहीं। उन्होंने कहा कि, माननीय न्यायालय का यह फैसला जनपद वासियों के साथ साथ पूरे देश के करोड़ों वंचित शोषित पीड़ित के लिए संजीवनी है । न्यायपालिका ने एक बार फिर से जनता को भरोसा दिलाया है कि, देश संविधान से चलता है जो सभी कमजोरों को सुरक्षा भी प्रदान करता है और न्याय सभी के लिए बराबर है चाहे कोई सत्ता के शीर्ष पर ही क्यों न बैठा हो। एक पास्को और बलात्कार के आरोपी को टिकट देकर विधानसभा में भेजने वाली बीजेपी का असली चेहरा भी बेनकाब हुआ है ,अभी भी बढ़ी संख्या में इस तरह के असामाजिक तत्व भाजपा में माननीय बने हुए हैं और बीजेपी ऐसे लोगों के लिए सेफ जोन बनी हुई है । किसी भी राजनैतिक दलों को ऐसे भ्रष्ट और असामाजिक तत्वों को टिकट नहीं देना चाहिए। माननीय न्यायालय के इस फैसले का हम हृदय से स्वागत करते है।