24 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद, 40 प्रतिशत से अधिक मतदान, नतीजे आज
दिल्ली
मतदान 40 प्रतिशत से अधिक रहा। इसी के साथ 24 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया। आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक नतीजे आने की संभावना है। दिल्ली विवि छात्रसंघ चुनाव (डूसू) शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मतदान 40 प्रतिशत से अधिक रहा। इसी के साथ 24 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया। आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक नतीजे आने की संभावना है। बह की पाली में संपन्न हुए चुनाव में लगभग 38-40 फीसदी के बीच मतदान होने की बात कही जा रही है। शाम की पाली में मतदान थोड़ा अधिक है। शाम की पाली के कॉलेजों में मतदान रात 7.30 बजे संपन्न हुआ। शनिवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरु होगी और दोपहर तक नतीजे आने की संभावना है। डूसू चुनाव के लिए कुल 52 कॉलेजों और विभागों में मतदान केंद्र बनाए गए थे। डूसू चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। प्रशासन को कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। कॉलेजों में बनाए गए पोलिंग स्टेशन पर तय समय पर सुबह 8.30 से वोटिंग शुरु हुई जो कि दोपहर एक बजे समाप्त हुई। इस समयावधि तक जिसने भी कॉलेज परिसर में प्रवेश कर लिया वह वोट डालने से वंचित नहीं हुआ। एनएसयूआई ने किए जीत के दावे एबीवीपी की तरह एनएसयूआई ने भी कुछ कॉलेज यूनियन के चुनाव में जीत के दावे किए हैं। एनएसयूआई के अनुसार एआरएसडी, मोतीलाल मॉर्निंग, श्री वेंकटेश्वर, रामलाल आनंद, आर्यभट्ट, देशबंधु, रामजस, किरोड़ीमल, कैंपस लॉ सेंटर में दो पद, सत्यवती मॉर्निंग, मिरांडा हाउस, जाकिर हुसैन, श्याम लाल मॉर्निंग में जीत दर्ज की है। एबीवीपी ने जीत का दावा किया दिल्ली विवि छात्र संघ चुनावों से इतर कॉलेज छात्र यूनियन चुनाव में दोनों प्रमुख संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। कॉलेज यूनियन के बैलेट पेपर से हुए चुनाव भी शुक्रवार को संपन्न हो गए। इस चुनाव में एबीवीपी ने विभिन्न पदों पर अपनी जीत के दावे किए। एबीवीपी ने डीयू के साउथ कैंपस के कॉलेजों देशबंधु, रामानुजन, पीजीडीएवी, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, अरबिंदो कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज भगत सिंह कॉलेज में विभिन्न पदों पर जीत दर्ज करने का दावा किया। लक्ष्मीबाई कॉलेज, केशव महाविद्यालय, राजधानी कॉलेज, भगिनी निवेदिता में भी कुछ पदों पर जीत सुनिश्चित बताई है। एबीवीपी के अनुसार विवेकानंद कॉलेज में एबीवीपी की बड़ी जीत होने जा रही है। अदिति कॉलेज में अध्यक्ष पद सहित कई पदों पर संगठन जीत दर्ज करेगा। b कुलपति ने किया मतदान केंद्रों का दौरा नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में मतदान के दौरान डीयू कुलपति और डूसू के संरक्षक प्रो. योगेश सिंह ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने मतदान केंद्रों की व्यवस्था व मतदान की स्थिति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कुलपति ने हंसराज कॉलेज और हिंदू कॉलेज में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर विद्यार्थियों से बातचीत भी की। कुलपति के दौरे में उनके साथ कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता और चुनाव अधिकारी प्रो चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे। एनएसयूआई ने एबीवीपी व प्रशासन पर लक्ष्मीबाई कॉलेज में फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगाया। एनएसयूआई का कहना रहा कि उनके प्रत्याशियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। आईकार्ड देखने के बाद मिला प्रवेशb कॉलेजों के बाहर छात्रों का आई कार्ड देखने के बाद ही उन्हें वोट डालने के लिए प्रवेश दिया गया। वहीं, पुलिस की ओर से भी प्रवेश के समय जांच की जा रही थी। शुरुआत में वोटिंग की रफ्तार कम थी, कैंपस कॉलेजों में वोटिंग की रफ्तार कम देखने को मिली। मतगणना नॉर्थ कैंपस स्थित कांफ्रेंस सेंटर में सुबह आठ बजे से शुरु हो जाएगी। चुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर 12 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे।