दिल्ली: इन कार्यक्रमों में रात 12 बजे तक बजा सकेंगे लाउडस्पीकर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी मंजूरी
दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली सीएमओ के बयान में कहा गया है कि रामलीला आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही लाउस्पीकर बजा सकेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलीला और दुर्गा पूजा समारोह के दौरान आधी रात तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की विशेष छूट दी है। रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत है, लेकिन दिल्ली में रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजा सकेंगे। यह घोषणा केजरीवाल द्वारा लव कुश रामलीला समिति के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के एक दिन बाद आई है। दिल्ली सीएमओ ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया। सीएमओ के बयान में कहा गया है कि रामलीला आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से आवासीय क्षेत्रों में शोर के स्तर का उल्लंघन न हो। दुर्गा पूजा और रामलीला समारोह के दौरान रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति होगी। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत है। छूट के संबंध में फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी गई है।