22 लाख की लागत से वार्ड नुरखांपुर घमहापुर में होगा सीवर लाइन का निर्माण
भदोही। नगर के वार्ड 26 नुरखांपुर के घमहापुर मोहल्ले में बब्लू दर्जी के मकान से लेकर इकराम, आफताब मंसूरी, सफीउल्लाह अंसारी, नजरुद्दीन शाह, शमीम कबाड़ी, मुल्ला जी से सलीम चाय वाले के मकान तक 22 लाख रुपए की लागत से भूमिगत सीवर पाइप लाइन का विस्तार किया जाना है। नगर पालिका चेयरमैन नरगिस अतहर ने रविवार को उसका शिलान्यास फावड़ा चला कर किया।
इस अवसर पर चेयरमैन नरगिस अतहर ने कहा कि नगरवासियों को जल निकासी समस्या से निजात दिलाने का प्रयास बहोत तेजी के साथ किया जा रहा है। कहा जहां पर अभी तक सीवर पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो सका था। वहां पर इसका विस्तार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर के अधिकांश मोहल्लों में भूमिगत सीवर पाइप लाइन का विस्तार नही हुआ है वहां पर सीवर लाइन बिछा कर जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम युद्धस्तर पर होगा। श्रीमती नरगिस अतहर ने कहा वार्ड 26 नुरखांपुर के मोहल्ला घमहापुर में भी भूमिगत सीवर पाइप लाइन विस्तार का निर्णय लिया गया। इसके लिए शासन से धन अवमुक्त हो जाने के बाद निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास करा दिया गया है। इसके निर्माण के बाद यहां पर जो भी जल निकासी की समस्या थी। वह समाप्त हो जाएगी। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि शीघ्र ही शीघ्र इसका निर्माण कराया जाए। चेयरमैन पति डॉ. मो. अतहर अंसारी ने कहा अब नही रह पाएगी नगर में जलभराव की स्थिति हर वार्डो में सीवर लाइन का जाल बिछा दिया जाएगा जिससे कि किसी भी मोहल्ले में वर्षा ऋतु में जनता को जलभराव की समस्या से जूझना नही पड़ेगा। कहा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्य का पहिया निरंतर तेजी के साथ दौड़ेगा। वार्ड के सभासद एबरार अंसारी ने कहा वर्षो से विकास कार्य के नाम पर वार्ड का दोहन किया गया। वार्ड में सबसे जटिल समस्या जलनिकासी की रही वर्षा ऋतु में लोगो का अपने घरों से बाहर निकलना मोहाल हो जाया करता रहा। कहा जितने भी जनप्रतिनिधि आए किसी ने समस्या का निदान नही की केवल यहां के लोगो को झूठे आश्वासनों से मुतमइन किया गया। लेकिन इस कार्यकाल के अल्पावधि में ही विकास कार्य देखने को मिल रहा है। कहा वार्ड चहुंमुखी विकास कार्य से चमक उठेगा एक भी नही रह जायेगी समस्या। इस मजके पर सभासद महेंद्र बिंद, गुलाम हुसैन संजरी, समाजसेवी अनवर अली अंसारी,अंसार अहमद अंसारी, डॉ. मो. ताबिश, रमेश चौहान, पियाजु यादव, अनीस अहमद, शफीक अहमद, वाजिद अली, अजीम खां, शेर अली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।