दिल्ली: वजीराबाद में डेढ़ साल की बच्ची पड़ोसी के मकान में मृत मिली, पांच दिन से थी गायब

Share

दिल्ली: वजीराबाद में डेढ़ साल की बच्ची पड़ोसी के मकान में मृत मिली, पांच दिन से थी गायब

दिल्ली-एनसीआर
मृत बच्ची परिवार के साथ वजीराबाद इलाके में रहती थी। परिवार में माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य हैं। बच्ची के पिता मुर्गा फार्म पर काम करते हैं। दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पांच दिन से गायब डेढ़ साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बच्ची का शव पड़ोस के मकान की चौथी मंजिल की सीढ़ियों पर मिला है। शव पूरी तरह सड़ी गली अवस्था में था। पिता ने बेटी को अगवा कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि बच्ची के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृत बच्ची परिवार के साथ वजीराबाद इलाके में रहती थी। परिवार में माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य हैं। बच्ची के पिता मुर्गा फार्म पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर की सुबह 10.30 बजे वह अपने घर आया। उसने बेटी को घर के बाहर खेलते हुए देखा। वह घर के अंदर चला गया। करीब आधा घंटे के बाद वापस बाहर आने पर उसने बच्ची को गायब पाया। उसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत थाने में की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 सितंबर को वजीराबाद से डेढ़ साल की बच्ची के गायब होने की शिकायत मिली। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाकों में बच्ची की तलाश के लिए अभियान चलाया। शुक्रवार को हवलदार विनीत ने पड़ोस वाली इमारत में बच्ची की तलाश शुरू की। इमारत की चौथी मंजिल की सीढ़ियों पर बच्ची का शव मिला। पांच माह पहले ही आया था परिवार बच्ची के पिता ने बताया कि वह पांच माह पहले की इस मकान में रहने आया था। उसने बताया कि वह 25 साल से इस इलाके में रह रहा है। वह जिस मकान में रह रहा था, उसमें मरम्मत का काम चल रहा है। इसकी वजह से वह पांच माह पहले परिवार के साथ यहां रहने आया था। उसने बताया कि उसकी बच्ची अकसर घर के बाहर खेलती थी। उसने आशंका जताई की उसकी डेढ़ साल की बच्ची का किसी ने अगवा कर हत्या की है। क्योंकि जिस जगह पर बच्ची का शव मिला है वह वहां तक खुद नहीं जा सकती है। परिवार वालों ने बच्ची के साथ अनहोनी होने की आशंका भी जताई है। मौत की सूचना से परिवार में मातम पांच दिन से जिस बेटी की तलाश में परिवार वाले इधर उधर भटक रहे थे। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची की मौसी ने बताया कि जब पुलिसकर्मी आए तो वह मकान के नीचे ही थी। ऊपर जाने के बाद बच्ची का शव मिलने की जानकारी मिलते ही वह भागकर वहां पहुंची। बच्ची के शव के पास खून निकल रहा था। उनसे आशंका जताई है कि बच्ची की किसी ने हत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *