त्योहारों पर 5.50 लाख यात्रियों को कन्फर्म सीट और बर्थ देने की तैयारी, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
दिल्ली-एनसीआर
दुर्गा पूजा की वजह से इन दिनों पूरब दिशा जाने वाली सभी नियमित ट्रेन फुल हैं। इसी तरह जम्मूतवी दिशा की तरफ जाने वाली ट्रेन भी खाली नहीं है। इसे ही देखते हुए रेलवे ने कुल 34 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन कुल 377 फेरे लगाएगी। त्योहारों को लेकर रेलवे ने कमर कस ली है। दुर्गा पूजा के दौरान बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने साढ़े पांच लाख लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए पूरब दिशा के लिए ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार राज्य के स्टेशनों से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचेगी। नियमित ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। इससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के बावजूद लोगों को कन्फर्म टिकट मिलेगा। दुर्गा पूजा की वजह से इन दिनों पूरब दिशा जाने वाली सभी नियमित ट्रेन फुल हैं। इसी तरह जम्मूतवी दिशा की तरफ जाने वाली ट्रेन भी खाली नहीं है। इसे ही देखते हुए रेलवे ने कुल 34 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन कुल 377 फेरे लगाएगी। इनमें पूरब दिशा के लिए 351 फेरे ट्रेन लगाएगी और उत्तर भारत के लिए 26 ट्रेन चलेगी। इसके अलावा 69 ट्रेनों में 152 अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है। विशेष ट्रेनों में 1,326 सामान्य श्रेणी, 3,328 स्लीपर और 2,513 एसी कोच जोड़ा गया है। इस तरह से कुल 5,980 कोच में अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे। ये सभी ट्रेन समय सारणी के अनुसार चलेंगी। राजधानी के साथ स्पेशल वंदे भारत ट्रेनें भी चलेंगी रेलवे की योजना है कि जिस तरह पिछले साल डुप्लीकेट राजधानी ट्रेन चलाई गई थी इसी आधार पर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन भी त्योहार के दौरान चलाने की तैयारी है। वंदे भारत ट्रेन के अतिरिक्त कोच को जोड़कर स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन लंबी दूरी की नहीं होगी। पांच सौ किलोमीटर की दूरी में ही वंदे भारत ट्रेनें चलाईं जाएंगी। इन दिशाओं में चलेंगी अधिकतर ट्रेनें दिल्ली के मुख्य स्टेशनों से यह ट्रेन पटना, छपरा, जोगवानी, सहरसा, जयनगर, कटिहार, गुवाहाटी, दरभंगा, गोरखपुर, वाराणसी, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इसके अलावा गया, लखनऊ, कोलकाता, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, सहारनपुर और अंबाला के लिए भी चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे 174 यात्राओं वाली 13 विशेष ट्रेनें चला रहा है, जबकि अन्य रेलवे भी पूरे जोन में 203 यात्राओं वाली 21 विशेष ट्रेनें चला रहा है। पूरब दिशा की तरफ जाने वाली ज्यादातर ट्रेन आनंद विहार से रवाना की जाएगी। स्टेशनों पर विशेष इंतजाम अनारक्षित कोचों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनल स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू बूथ चालू रखे गए हैं जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ कार्मिक और टीटीई तैनात हैं। ऐन वक्त पर प्लेटफार्म नहीं बदले यह सुनिश्चित किया जाएगा। क्षा बैठक की गई उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें त्योहारों को लेकर समीक्षा की गई। इसके साथ ही रेलपथों पर संरक्षा, सुरक्षित परिचालन, ट्रेनों की समयबद्धता पर विचार-विमर्श किया गया।