लिव इन में रह रहे सराफ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Share

लिव इन में रह रहे सराफ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

मोदीनगर। देवेंद्रपुरी कॉलोनी स्थित चिकित्सक के पास उपचार कराने मेरठ से आए सराफ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सराफ गैर संप्रदाय की महिला के साथ नाम बदलकर मेरठ में लिव इन में रहता था। सराफ की पत्नी और लिव इन पार्टनर ने एक दूसरे पर हत्या करने का आरोप लगाया है। विवाद होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लिव इन पार्टनर की तहरीर पर तीन के खिलाफ सराफ को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज की है। कृष्णानगर कॉलोनी निवासी दीपक कुमार कस्बा निवाड़ी में गहनों की दुकान करते थे। इस दौरान दीपक की दोस्ती एक गैर संप्रदाय की महिला से हो गई। इसके बाद दीपक ने अपना नाम बदलकर राशिद रख लिया और महिला मित्र के साथ मेरठ में लिव इन में रहने लगे। बृहस्पतिवार को महिला दीपक कुमार उर्फ राशिद को मोदीनगर के निवाड़ मार्ग स्थित देवेंद्रपुरी कॉलोनी स्थित चिकित्सक के पास उपचार कराने के लिए पहुंची। तभी सूचना पाकर दीपक की पहली पत्नी और बच्चे व अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए। महिला का आरोेप है कि परिजनों ने कार के शीशे तोड़कर दीपक उर्फ राशिद को अगवा कर लिया। इस दौरान दीपक की तबीयत अचानक खराब हो गई और कुछ ही देर में दीपक की मौत हो गई। दीपक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लिव इन पार्टनर ने पुलिस को दीपक उर्फ राशिद की हत्या करने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस से दोनों महिलाओं ने दीपक की हत्या करने की शिकायत की। दीपक की पत्नी ने कहा कि वह काफी समय से धर्म बदलकर उक्त महिला के साथ रह रहे थे। उस महिला ने ही पति को जहरीला पदार्थ दिया है। जिस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। जबकि लिव इन पार्टनर का कहना है कि वह दीपक उर्फ राशिद को चिकित्सक के पास दिखाने के लिए लाई थी। इसी बीच अचानक कार पर हमला बोल दिया गया। ईंट मारकर कार का शीशा तोड़ कर दीपक को अगवा कर उनकी हत्या की गई है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में मौत का कारण पता लगेगा। फिलहाल मेरठ निवासी महिला की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *