ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी! जानें क्या है पूरा मामला और इससे व्यवसाय को कितना नुकसान?

Share

ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी! जानें क्या है पूरा मामला और इससे व्यवसाय को कितना नुकसान?

क्रिकेट
28 प्रतिशत जीएसटी लगने से इस व्यवसाय को तगड़ा झटका लगा है। आइए विनीत गोडरा से इस मामले पर और जानकारी लेने की कोशिश करते हैं…
28 percent gst on online gaming from october 1 gst notification issued; My Team 11 ceo Vinit Godara statement
विनीत गोडरा – फोटो : सोशल मीडिया ऑनलाइन गेमिंग पर एक अक्तूबर से 28 प्रतिशत जीएसटी दर लागू हो गया है। ऑनलाइन गेमिंग पर लगाए दांव के पूरे अंकित मूल्य पर यह कर लगाया जाएगा। जीएसटी परिषद की 51वीं बैठक में कैसिनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी दरों को लेकर परिषद ने फैसला लिया था। हालांकि, 28 प्रतिशत जीएसटी लगने से इस व्यवसाय को तगड़ा झटका लगा है। आइए माय टीम इलेवन के सीईओ और को-फाउंडर विनीत गोडरा से इस मामले पर और जानकारी लेने की कोशिश करते हैं… जीएसटी वाला पूरा मामला बताइए और इससे आपकी कंपनी और इस उद्योग पर कितना असर पड़ेगा? विनीत: 11 जुलाई को जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक हुई थी, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी एक प्रमुख मुद्दा था। इस पर काम जीएसटी काउंसिल और वित्त मंत्रालय दो साल से कर रही थी। अभी तक क्या होता था कि ग्रोस गेमिंग रेवेन्यू जो है या फिर प्लेटफॉर्म फीस कह लीजिए, इस पर हम 18 प्रतिशत जीएसटी देते आए हैं। लेकिन 51वीं बैठक में ये फैसला हुआ कि अब जीएसटी 18 की जगह 28 प्रतिशत देना है और जीजीआर की जगह डिपोजिट पर देना है। तो अगर कोई यूजर आ रहा है और मान लीजिए 100 रुपये दे रहा है तो पहले आप जीएसटी दीजिए फिर वह गेम प्ले कर पाएगा। इससे फर्क ये पड़ेगा अगर हमारा अभी तक जो जीएसटी पे आउट है वो अगर एक गुणा था तो 28 प्रतिशत जीएसटी पर वह पांच गुणा हो जाएगा। 500 प्रतिशत जीएसटी लियेबलिटी बढ़ जाएगी सरकार के प्रति जो हमें चुकाना होगा। एक अक्तूबर के बाद जो भी डिपोजिट होता है उसका 28 प्रतिशत हमें सरकार को देना होगा। हमारे पाठकों को समझाएं कि ऑनलाइन गेमिंग क्या है? इससे क्या नुकसान हैं या खेलने वालों को क्या फायदा है? विनीत: ऑनलाइन गेमिंग को लेकर जो सरकार की सोच थी कि उन्होंने गेमिंग, बेटिंग, कौसिनो सबको एक जैसा ट्रीट किया था और सब पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया। हालांकि, ऑनलाइन गेमिंग बेटिंग वेबसाइट से बिल्कुल अलग है। इसमें यूजर एंगेज होता है या आता है, वो एंटरटेन होने के लिए आता है। इसमें ऐसा नहीं होता कि आप पैसे कमाने आते हो या रातों रात लखपति करोड़पति बन जाएंगे। इसमें ऐसा नहीं है कि आप एक दिन बहुत कुछ हार जाएंगे। इसमें आप कम से कम 13 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 500 रुपये खर्च कर सकते हैं। अगर किसी यूजर का प्रदर्शन खराब रहता है तो हम उसे कॉल करते हैं। उन्हें गेमिंग के बारे में बताते हैं और उसे अपनी स्किल को निखारने की टिप्स भी देते हैं। इसलिए यह एक खुद को इंगेज करने और एंटरटेन करने का जरिया है। हमने हाल फिलहाल में देखा है कि भारत में ये काफी उभर कर सामने आया है क्या जीएसटी बढ़ने से इस उद्योग के भविष्य और इससे जुड़े लोगों पर कितना फर्क पड़ेगा? विनीत: जीएसटी बढ़ने से यकीनन उद्योग पर फर्क पड़ेगा। इससे लागत में कटौती (कॉस्ट कटिंग) करनी पड़ेगी। लागत में कटौती आप किस किस चीज में कर सकते हैं। आप अपने खर्चे को कम कर सकते हैं। कर्मचारियों पर आने वाला खर्च भी एक बड़ा खर्चा है। तीन से चार कंपनियों ने कर्मचारियों की संख्या घटा दी है। अगर आपको बिजनेस चलाना है तो कहीं न कहीं तो कॉस्ट कटिंग करनी पड़ेगी। कई नए स्टार्ट अप्स बंद भी हो गए हैं। तो निश्चित तौर पर जीएसटी बढ़ने से फर्क पड़ेगा। वो हमें दिख भी रहा है। हालांकि, हमने अभी एक्शन नहीं लिया है, लेकिन भविष्य में हमें भी जरिया निकालना होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा पाएं और बिजनेस को जीवित रख पाएं। मेरी सरकार से विनती है कि हम लोगों को बेटिंग कैसिनो के साथ तुलना न करें। हम अपना प्लेटफॉर्म फीस लेते हैं। हम विनती करते हैं कि सरकार इस पर फिर से विचार करे ताकि इस उद्योग की उन्नति जारी रहे और कोई मुश्किल न आए। माईटीम11 में क्रिकेट के अलावा और किन खेलों में अपनी टीम बना कर पैसे कमाए जा सकते हैं? विनीत: इस पर क्रिकेट के अलावा 10 और गेम्स हैं। सॉकर, हॉकी या कबड्डी खेल लीजिए, हैंडबॉल या बास्केटबॉल ले लीजिए या खोखो ले लीजिए। आप कोई भी गेम खेल सकते हैं। अगर आप उस खेल के फैन हैं तो हम आपको इंगेज और एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। अभी कुछ दिन पहले आपकी कंपनी ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था? क्या वह अभी भी आपकी कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं? और उनके साथ अपना एक्सपीरिएंस साझा कीजिए? विनीत: शिखर धवन अभी भी हमारी कंपनी से जुड़े हुए हैं। धवन एक बहुत ही जाने माने और दिग्गज खिलाड़ी हैं क्रिकेट के। वह क्रिकेट के मैदान से दूर एक बहुत ही विनम्र और सज्जन स्वभाव के हैं। हम उनसे लगातार बात करते रहते हैं। वह काफी सपोर्टिव हैं। उनके आने से ब्रांड को काफी फायदा हुआ। उनके साथ अनुभव काफी अच्छा रहा है। बहुत अच्छे इंसान हैं और उतने ही अच्छे क्रिकेटर हैं। हमारा साथ अच्छा है और आगे भी यह साथ जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *