नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली मां-बेटी गिरफ्तार
गाजियाबाद। वेव सिटी क्षेत्र के ही रहने वाले अनिमेश से नौकरी लगवाने के नाम पर 98 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का वेव सिटी थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने शातिर मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो मुहर, नो बार कोड, चार फर्जी नियुक्ति पत्र, एक चेक, दो आधार कार्ड, 50 हजार की नकदी समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरोह एयर इंडिया, एयरपोर्ट और विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं को फंसाकर ठगी करते हैं। डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि पकड़े गईं शातिर ईस्ट दिल्ली खिचड़ीपुर निवासी नेहा शर्मा और उसकी मां सुदेश देवी हैं। नेहा अनिमेश से डेढ़ साल तक ठगी करती रही। पूछताछ में नेहा ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में गुरमीत और विकास पटेल के संपर्क में आई थी। गुरमीत और विकास ने उन्हें नौकरी दे दी और बताया कि उनकी कंपनी लोगों को नौकरी दिलाने का काम करती है। उन्हें लोगों को कॉल करने काम दिया गया। इसके बदले में उन्हें प्रति दिन के सात सौ रुपये देने की बात कही गई। नेहा ने बताया कि उन्हें दिल्ली मयूर विहार स्थित कार्यालय में नियुक्त किया गया। जहां उसका मोबाइल नंबर ऑनलाइन एड पोस्ट साइट से जोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने एक ऑनलाइन साइट से नौकरी की तलाश करने वालों के नंबर लेकर उन्हें कॉल करके नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करना शुरू कर दिया। पति और मां के खातों में भी मंगवाई रकम एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि नेहा ने अपने साथ ठगी में मां सुदेश और पति हिमांशु को भी शामिल कर लिया। नेहा ने अनिमेश से ली 98 लाख की रकम मां, पति के साथ गुरमीत, विकास, अवधेश, प्रिया चौधरी समेत अन्य कई लोगों के खातों में रकम मंगवाई। नेहा ने बताया कि उसने अनिमेश से अलग-अलग नाम से बात करके नौकरी लगवाने की प्रक्रिया के नाम पर पेटीएम व अन्य खातों में रकम ली और फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य दस्तावेज बनाकर उसे दे दिए। ठगी की रकम से ली महंगी कार, शादी में खर्च किए नेहा ने पुलिस को बताया कि ठगी की रकम से ही उसके पति हिमांशु ने दो महंगी कार, एक बाइक ली। वहीं उसने अपनी शादी में भी काफी खर्चा किया। कुछ रकम उसने अपनी मां के इलजा में लगाई। उसने बताया ठगी की रकम गुरमीत, विकास व अन्य लोग आपस में बांट लेते हैं। अन्य लोगों की तलाश जारी डीसीपी ने बताया कि गिरोह में कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। सभी की लोकेशन ट्रेस कर तलाश की जा रही है।