राष्ट्रपति ने कहा- यूपी की अर्थव्यवस्था देश में सबसे तेज, अब दुनिया में पहुंचेंगे हमारे उत्पाद
दिल्ली
देश की अर्थव्यवस्था को 5 लाख करोड़ डॉलर (5 ट्रिलियन डॉलर) बनाने के संकल्प को पूरा करने में यूपी अहम योगदान दे रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था यूपी की है। देश की अर्थव्यवस्था को 5 लाख करोड़ डॉलर (5 ट्रिलियन डॉलर) बनाने के संकल्प को पूरा करने में यूपी अहम योगदान दे रहा है। राष्ट्रपति मुर्मू ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में पांच दिवसीय यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेले के जरिये यूपी के उत्पादों की पहुंच देश के साथ विदेश के बाजारों तक होगी। उन्होंने कहा कि यूपी की जीडीपी वर्ष 2016-17 में 13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है। निवेश से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में इसकी विकास यात्रा सराहनीय है। यूपी में निवेश के लिए उठाए जा रहे कदम से देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा। लखनऊ में बनेंगे बोफोर्स तोप के पुर्जे लखनऊ में दो हेक्टेयर जमीन पर बोफोर्स तोप के कलपुर्जे और 9एमएम की पिस्टल बनेगी। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के पहले दिन यूपीडा ने कैपिटल एयरगन मैन्यूफैक्चरिंग के साथ इस संबंध में जमीन के समझौते पर दस्तखत किए। पहले चरण में करीब 150 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 15 महीने में प्लांट काम करना शुरू कर देगा। समृद्ध राज्य की ओर बढ़े हमारे कदम : योगी मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी अपनी क्षमता पहचान चुका है। नए एक्सप्रेसवे, जलमार्ग और एयरपोर्ट के माध्यम से यूपी की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। विगत छह वर्षों में यूपी बीमारू राज्य से निकलकर समृद्ध राज्य की ओर कदम बढ़ा चुका है। यूपी अब अपनी क्षमता को कौशल में बदलकर नए भारत के नए यूपी के रूप में खुद को प्रस्तुत कर रहा है। यह व्यापार मेला यूपी की उन भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उसने हासिल किया है।