विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
विद्यालय प्रबंधक, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
शिकारपुर : नगर के मां भगवती इंटरनेशनल स्कूल में गत वर्षो की भांति कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 11 के विद्यार्थियों की तरफ से सम्मान विदाई दी गई विद्यालय प्रबंधक कपिल कुमार सिंघल, ने दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम एवं मनमोहक झांकियां द्वारा सभी को मन मुक्त कर दिया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नीम्बू गेम, फ्रूट गेम एवं हास्य नाटिका का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया पेपर चित्र गेम में कुनाल प्रथम व हर्षित दूसरे स्थान पर रहा गिलास पिरामिड गेम में हिमानी चौधरी प्रथम व भावना दूसरे स्थान पर रही फ्रूट गेम में वैभव व हम्जा अली ने सर्वाधिक फल खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया नीम्बू गेम में प्राची व इंनम्मा ने बाजी मारी छात्रों द्वारा साड़ी बांधने में करन प्रथम व लवकेश दूसरे स्थान पर रहा बलून गेम में मानिराज व कपिल अब्बल रहे विदाई समारोह में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं से विद्यालय के प्रबंधक में प्रधानाचार्य सतीश कुमार शर्मा, ने प्रश्न पूछ कर सर्वाधिक उत्तर देने पर लवकेश को मिस फेयरवैल व शिवानी वर्मा को मिस फेयरवैल चुना गया विद्यालय की तरफ से कक्षा 12 के सभी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में रिकॉर्ड फाइल देकर सम्मानित व विदा किया गया वही कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उनके वोर्ड परीक्षा हेतु उपहार देकर विदाई दी कार्यक्रम का संचालक कु. कनक शर्मा, व विशेष शर्मा, ने संयुक्त रूप से किया तथा संदीप कुमार रावत, प्रवेश शर्मा, आदि अध्यापकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।