एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा। पहल इंडिया। गुरुग्राम। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति ।
सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। तथा आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जवाहर यादव जी , ओ एस डी मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चण्डीगढ़ ने घव्जारोहन किया तथा तिरंगे झंडे को सलामी दी । स्वतंत्रता सेनानी अमर रहे, देश के शहीद अमर रहे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी जिन्दाबाद, भारत माता की जय,हमारा तिरंगा ऊंचा रहे , वन्देमातरम तथा जय हिंद के नारे लगाए गए।स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री मनोहर लाल यादव, गांव सहरावन की 29वीं पुन्य तिथि पर उन्हें याद किया गया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।इस समारोह में कपूर सिंह दलाल ने बताया कि *यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक माह का प्रथम रविवार प्रातः 10:00 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम कार्यक्रम* का आयोजन किया जा रहा है।और मुख्य अतिथि को नव निर्मित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से करवाने, स्मारक के सामने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ती लगवाने तथा स्मारक में एक डिजिटल लाइब्रेरी खुलवाने का समिति की तरफ से अनुरोध किया गया जिस पर मुख्य अतिथि ने संज्ञान लेते हुए सभी कार्य करवाने का भरपूर आश्वासन दिया जिसका समिति के सदस्यों ने जवाहर यादव जिन्दाबाद के नारे लगा कर स्वागत किया।मुख्य अतिथि के सामने सुबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान व समरजीत सिंह बिलासपुर ने समिति के कार्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी।आज के इस शुभ अवसर पर निम्नलिखित सदस्यों ने भाग लियाकपूर सिंह दलाल, सुबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान, लेखराज सिंह राघव, इंद्र सिंह हंस नंबरदार, समरजीत सिंह बिलासपुर प्रवक्ता, बलजीत सरपंच सुखराली,प्रवीण कुमार हंस, जगदीश झाड़सा,बीर सिंह राघव, जितेन्द्र गहलोत, बलजीत सिंह ढुंल, बलराज हंस (बल्लु) पुरी टीम के साथ,कंवर सिंह, सुरेन्द्र यादव आदि ने भाग लिया।