बहराइच महोत्सव के आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
बहराइच l जनपद बहराइच में प्रस्तावित बहराइच महोत्सव एवं रामोत्सव 2024 के सफल आयोजन के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि शासन की मंशानुसार बहराइच महोत्सव एवं रामोत्सव 2024 के आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। बहराइच महोत्सव के सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी नामित किया गया है।
डीएम ने बहराइच महोत्सव के आयोजन के सम्बंध में निर्देश दिया कि महोत्सव के आयोजन से सम्बन्धित तीन दिवसीय विस्तृत कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की जाय। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रमवार समितियों का गठन किया जाय। महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों लोक नृत्य, लोक गायन, शिक्षण संस्थाओं के सांस्कृति कार्यक्रमों, कवि सम्मेलन, भजन, कीर्तन, क्रीडा प्रतियोगिता, दिव्यांगजन से सम्बन्धित कार्यक्रम, थारू कार्यक्रम, श्री अन्न फूड फेस्टिवल इत्यादि एवं अन्य विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यक्रमों हेतु पृथक-पृथक समितियों के गठन की कार्रवाई समय से पूर्ण कर ली जाय।
इसी प्रकार रामोत्सव 2024 के सफल आयोजन के सम्बंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि ग्राम प्रधानों व सचिवों के साथ बैठक आयोजित कर समय से तैयारी पूर्ण कर ली जाय। मन्दिरों की सूची तैयार कर ली जाय। साथ ही मन्दिरों की सजावट इत्यादि के लिए कार्य योजना तैयार कर ली जाय। नगरीय क्षेत्रों के लिए अधिशाषी अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन के सम्बंध में भी खण्ड विकास अधिकारियों व ईओ को समय से तैयारी करने के लिए निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।