मानव श्रंखला बनाकर बुन्देलखण्ड राज्य की उठाई मांग 

Share
मानव श्रंखला बनाकर बुन्देलखण्ड राज्य की उठाई मांग
 ललितपुर- बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख टीटू कपूर के नेतृत्व में पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण अभियान को गति देने के लिए एक तुवन चौराहा से कोतवाली होते हुए एक मानव श्रंखला बनाकर बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण का औचित्य बताया । इस दौरान बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया ।          बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि बु. वि. सेना पिछले 25 वर्षों से पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के लिए गांधीवादी तरीके अपना आन्दोलन चलाने वाला गैर राजनैतिक संगठन है । उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं से अपील की है कि जो भी राजनैतिक दल बुन्देलखण्ड पृथक राज्य की मांग का समर्थन करता है उसी को अपना कीमती वोट दें । उन्होंने कहा है कि  उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दो राज्यों की सीमा से जुड़ा हुआ देश का प्रमुख भूभाग बुन्देलखण्ड वर्षों से केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों की उपेक्षा का शिकार है । बेरोजगारी , अशिक्षा , चिकित्सा , पेयजल सड़क ,बिजली , उद्योगशून्यता जैसी समस्यों से जूझ रहे बुन्देलखण्ड को कोरोना महामारी ने तोड़कर रख दिया है । पूर्व सरकारों के आश्वासनों के बावजूद वर्तमान केन्द्र सरकार ने बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के सम्बन्ध में आज तक कोई पहल नहीं की जबकि चुनाव के दौरान बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण की मांग को उचित बताते हैं    बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि बुन्देलखण्ड विकास सेना आने वाले समय में प्रान्त निर्माण के लिए अपना आन्दोलन और तेज करेगी । विकास सेना पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र में घूम घूमकर जनजागरण करेगी । प्रदर्शन के दौरान  बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं में महेन्द्र अग्निहोत्री , राजमल बरया , राजेन्द्र गुप्ता , सिद्धार्थ शर्मा ,  राजकुमार कुशवाहा , कदीर खान , अमरसिंह बुन्देला , परवेज पठान , हरीशंकर कुशवाहा,  गौरव विश्वकर्मा , नन्दराम कुशवाहा , गफूर खान , लोकेश रैकवार , खुशाल बरार , प्रतीक सेन , रविकुमार , विशाल राठौर , मुकेश , महेन्द्र , भईयन कुशवाहा , अमन , कामता भट्ट , विनोद साहू , रवि झा , रोहित कुमार , मुजम्मिल पठान ,  टिंकु सोनी , प्रदीप साहू , पुष्पेन्द्र शर्मा , पुष्पेन्द्रसिंह बुन्देला आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *