फैक्ट्री से वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम 

Share
फैक्ट्री से वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्ती नगर के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। वह मजदूरी कर फैक्ट्री से वापस घर लौट रहा था। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच पड़ताल की कर तहरीर के आधार पर कार्यवाही का आश्वसन दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पटकापुर पतारी गांव निवासी जयशंकर पुत्र अर्जुन अकरमपुर स्तिथ एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। बुधवार की रात वह मजदूरी कर गुरुवार सुबह छुट्टी होने पर बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे, अभी दोस्ती नगर के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते हैं परिवार में कोहरा मच गया। मोर्चरी हाउस पहुंचे परिजन रो रो कर बेहाल होते रहे। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था मृतक के दो बेटे और बेटी है मौत के बाद पत्नी सीमा घटना के बाद बदहवास होती रही। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *