सड़क हादसे में एक महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
पुलिस ने सभी को समझाया-बुझाकर कराया जाम को समाप्त, शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर जलालपुर मोहल्ले में शनिवार को अज्ञात बाइक ने एक महिला को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने की स्थिति में चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जहां पर पहुंचने के बाद महिला की मौत हो गई। गुस्साएं परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने शाम के समय शव को स्टेशन रोड पर एक होटल के सामने रखकर चक्का जाम कर दिया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर के पकरी तिराहा के निवासी सुरेश गौतम स्टेशन पर पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक कालीन कंपनी में गेटमैन है। दोपहर के समय उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (45 वर्ष) घर से टिफिन में अपने पति के लिए आना लाई थी। पति जब खाना खा लिए तो उनकी पत्नी टिफिन को लेकर वापस घर जा रही थी। उक्त कालीन कंपनी के कुछ ही दूर पर स्थित एक होटल के सामने पहुंची थी कि पकरी तिराहा की तरह से आ रहे एक अज्ञात बाइक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर मारकर बाइक सवार फरार हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि आस-पास के लोग उनके परिजनों को सूचना देते हुए इलाज के लिए महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर होने की स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए वाराणसी ले गए। जहां पर इलाज शुरू ही हुआ था कि महिला की मौत हो गई। परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। शव जैसे ही शाम के समय घर पहुंचा तो गुस्साए परिजनों सहित मोहल्ले के लोगों ने दुर्घटना स्थल के पास शव को रख चक्का जाम कर दिया। जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहन रुकें रहे। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। जाम लगाए लोग एफआईआर करने व मृतका के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की। कोतवाल बृजेश सिंह ने कहा कि महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।