स्कूल चलो अभियान को लेकर निकाली गई रैली
सिरसिया, श्रावस्ती। सिरसिया में स्कूल चलो अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जूनियर हाई स्कूल और प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस रैली में भाग लिया।
रैली का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। छात्रों ने ‘बच्चे पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे’ जैसे प्रेरक नारे लगाए। सिरसिया बाजार में निकाली गई इस रैली में स्कूल के शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।कार्यक्रम में जूनियर हाई स्कूल के प्रिंसिपल महेश मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय सिरसिया के प्रधानाध्यापक दिनेश प्रजापति मौजूद रहे। इसके अलावा अवधेश मिश्रा, दिनेश प्रताप सिंह, राकेश मिश्रा और मयंक पाठक भी रैली में शामिल हुए। सभी ने मिलकर अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है।