मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के सम्बंध में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
भदोही। मुख्यमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के सम्बंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी शैलेष कुमार के मार्गदर्शन में जिला पंचायत रिसोर्स सेण्टर का सभागार ज्ञानपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ल, अग्रणी जिला प्रबन्धक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया अमित, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आदि उपस्थित रहे। समाधान समिति लखनऊ से उपस्थित जय तिवारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। विधायक द्वारा कार्यशाला में उपस्थित युवाओं को स्वरोजगार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। विधायक औराई के कर कमलो से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के 3 लाभार्थियो को रू0 14 लाख (अनुपम उपाध्याय को रू० 4.50 लाख, नेहा शुक्ला को रु० 5 लाख, जीशान को रू0 4.50 लाख) का चेक वितरण एवं 2 उद्यमियों को रू0 8 लाख का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस योजनान्तर्गत युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने में बैंक एवं उद्योग विभाग द्वारा हर सम्भव सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया गया। अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा कार्यशाला में उपस्थित युवाओं बताया गया कि बैंको से समन्वय स्थापित कर ऋण वितरण की कार्यवाही पूर्ण करायी जायेगी, जिससे वे अपना उद्यम स्थापित कर सके। निदेशक, आर०सेटी० द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण हेतु समस्त लाभार्थी उनके प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। अंत में उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि विभाग से युवाओं को इस योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने, कोटेशन उपलब्ध कराने एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी सभी स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। युवाओं को उक्त योजना में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया तथा कहा कि जनपद के युथा अधिक से अधिक आवेदन करें एवं योजना का लाभ लेते हुये अपना उद्यम स्थापित करें।
इस अवसर पर कार्यशाला में समस्त बैंको के जिला समन्वयक, जिला समन्वयक कौशल विकास, निदेशक आर०सेटी० एवं जनपद के लगभग 200 युवा उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।