संघ सेवकों द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन : नशे में धुत उत्पाती से होली हो रही बदरंग, ऐसे मनाये होली पर्व

Share
संघ सेवकों द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन : नशे में धुत उत्पाती से होली हो रही बदरंग, ऐसे मनाये होली पर्व
दुल्लहपुर गाज़ीपुर।आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जखनिया द्वारा जलालाबाद में टोली सदस्य श्री राजन चौहान के यहां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अनिल कुमार पांडे ने कहा और हिरण कश्यप, की बहन होलिका दहन के बाद मनाए जाने वाली होली का परंपरा तो है ही इस होली में बरसाने की होली से लेकर काशी के मसाने की होली का महत्व है। जबकि वर्तमान समय में अच्छे और सज्जन लोग अपनी परंपरागत होली से दूर होते जा रहे हैं। नशे में धुत और उत्पाती लोगों द्वारा मनाए जाने लगी है या होली,इनके भय से इसलिए सज्जन लोगों को चाहिए कि इस होली में शांतिपूर्वक परंपरागत त्योहार मनाए और अपने से गांव गरीब किसान झुग्गी झोपड़ी के इंसान के यहां जरूर जाकर होली का मिलन करें और एहसास कराये,होली मिलन समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर लोगों ने ठुमके भी लगाए लिए इस कार्यक्रम में डॉक्टर अजय चौहान जिला संपर्क प्रमुख, खंड प्रचारक आदर्श जी, खंड करवा सत्येंद्र जी, बी.के. चौहान, कमलेश चौहान प्रधान,रामाश्रय चौहान,प्रधान रमेश जी, उपेंद्र, रमेश प्रजापति, तूफानी चौहान, लाल बहादुर चौहान,श्याम नारायण राजभर, राजवंश चौहान,संजय चौहान, राजेश चौहान, राम जन्म चौहान, अजय पांडे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *