गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा कार्यशाला के सातवें दिन सिखाई गई राष्ट्र भक्ति गीत
लखनऊ: गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा बसंत बहार के तहत कार्यशाला के सातवें दिन अन्य तीन प्रकार की गीत सिखाई गई। बसंत में 26 जनवरी को देखते हुए सुराजी गीत (राष्ट्र भक्ति ) गीत सिखाई गई,देसवा आप ह. बचइबे सब जतनिया कइके ना..। शिव जी के विवाह का गीत सिखाया जा रहा है, जिसमें चलै महादेव गौरा बियाहन …आज हमका दिहू वरदान चलो री गुइयां..राज जनक जी के.. गंगा नहाए…सखि छोटी ननद बेंदे पे अङी…गोकुल में बाजेला बधइया..सिखाईगई। कार्यशाला अल्पना श्रीवास्तव,, नीलम तिवारी ,माधुरी सिंह, प्रतिमा त्रिपाठी, रीना सिंह, शशि सिंह,अवनीश शुक्ला,अमिता,निकिता,सुषमा,कवि ता,प्रतिमा त्रिपाठी, सहित कई महिलाओं ने ऑफलाइन व ऑनलाइन में ,सतना से लता तिवारी,प्रतिभाग किया। साथ ही लगभग 25से30लोग सीख रही है । कल सभी का फाइनल अभ्यास प्रदर्शन होगा।कार्यशाला ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो प्रकार से हो रही है ढोलक पर छवि प्रकाश व हारमोनियम पर आकाश तिवारी रहे।