दिवाली पर दिल्ली के बाजार गुलजार, लुभा रहीं रंगबिरंगी लड़ियां और बंदनवार

Share

दिवाली पर दिल्ली के बाजार गुलजार, लुभा रहीं रंगबिरंगी लड़ियां और बंदनवार

दिल्ली-एनसीआर
सदर बाजार हो या चांदनी चौक, सरोजनी नगर मार्केट हो या लाजपत नगर सभी बाजारों में कदम रखने की जगह नहीं है। घर को रोशन करने, सजाने के सामान से लेकर कपड़ों से बाजार पट गया है। दिवाली और धनतेरस के लिए हो रही जमकर खरीदारी से बाजार गुलजार है। लोग नए कपड़ों से लेकर घर को सजाने का सामान खरीदने में जुटे हैं। दिल्ली के बाजार जगमगाती इलेक्ट्रॉनिक लड़ियों, फैंसी सजावटी सामान, बंदनवार से रौनक बिखेर रहे है। सदर बाजार हो या चांदनी चौक, सरोजनी नगर मार्केट हो या लाजपत नगर सभी बाजारों में कदम रखने की जगह नहीं है। घर को रोशन करने, सजाने के सामान से लेकर कपड़ों से बाजार पट गया है। बाजार में बंदनवार से घरों को सजाने का क्रेज दिखाई दे रहा है। वहीं, जगमगाती बिजली की लड़ियों की जमकर खरीदारी हो रही है। बाजार में एक से बढ़कर एक आकर्षक सजावटी सामान की बिक्री की जा रही है। तरह-तरह के डिजाइनर बंदनवार, प्रवेश द्वारों पर लगने वाले झूमर सरीखे झालर, छतों और दीवारों पर लटकने वाले चमकदार कंडिली, गुब्बारे, तरह-तरह के पोस्टर्स, रंग-बिरंगी पट्टियां, फूलों के साथ-साथ आर्टिफिशियल मालाएं, आकर्षक मोमबत्तियों से लेकर डिजाइनर दीए भी लोगों को भा रही है। सोने-चांदी की दुकानों पर भी चमक चांदनी चौक एक बार फिर सोने-चांदी की चमक बिखेर रहा है। पुरानी दिल्ली का डिप्टी गंज स्टील से भी ज्यादा चमक रहा है। कूंचा महाजनी, दरिबा में चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, सोने की गिन्नी, एनटिक सिक्का, गिल्लट के दिए, जाली वाली चौकी समेत कई गिफ्ट आइटम से पटा हुआ है। ज्वेलरों का अनुमान है कि बाजार में खरीदारी भी जमकर होगी। द दिल्ली बुलियन ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि सोने की चमक फीकी जरूर हो सकती है लेकिन चांदी की जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है। डिजाइनर दीयों का सबसे ज्यादा क्रेज बाजार में सजावटी दीयों की भरमार है। दीप जलाने के लिए डिजाइनर दीए ढूंढें भी जा रहे है। इस साल खास बात यह है कि पानी से चलने वाले पंच मुखी इलेक्ट्रॉनिक दिए मिल रहा है। इसमें बैट्री लगी हुई है और दीयों के आकार में छोटी एलईडी लाइट लगी है। इसमें पानी डालते ही दीया जल उठता है। डिजाइनर दीयों पर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। रंग-बिरंगे और तरह-तरह की हाथ की कारीगरी वाले दीए का सभी को क्रेज है। बाजार में 10 से 299 रुपये तक डिजायनर लाइट मौजूद हैं। इसी तरह कैंडल को लेकर भी लोगों में क्रेज है। सुगंधित कैंडल और रंग-बिरंगे कैंडल पसंद किए जा रहे है। इलेक्ट्रॉनिक पटाखे भी खरीद रहे लोग पटाखें की बिक्री नहीं होने से इस बार इलेक्ट्रॉनिक पटाखे की कीमत बढ़ गई है। रिमोट से बजने वाले जो पटाखा 1000 रुपये का था इस साल 1500-2000 रुपये की है। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के परमजीत सिंह पम्मा का कहना है कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के कारण चीन की सस्ती सजावटी सामान बाजारों में कम पहुंच रहे है। इस वजह से भी कीमतों में कुछ इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *