विधायक विकास गुप्ता ने गाजीपुर निरीक्षण भवन का किया उद्घाटन

Share

विधायक विकास गुप्ता ने गाजीपुर निरीक्षण भवन का किया उद्घाटन
गरीबों को कंबल भी किया वितरित
फतेहपुर। अयाह शाह विधानसभा के विधायक विकास गुप्ता ने गाजीपुर निरीक्षण भवन (डाक बंगला) का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह भवन अधिशासी अभियंता निकली गंगा नहर प्रखंड द्वारा ₹2.18 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है। विधायक ने कहा कि जिले में जितने भी विकास कार्य किए गए हैं, वही अयाह-शाह विधानसभा क्षेत्र में भी उपलब्ध कराए गए हैं और बाकी कार्य 2027 तक पूर्ण कर दिए जाएंगे। उन्होंने जनता को यह भी बताया कि विकास कार्य उनके नहीं, बल्कि लोगों के आशीर्वाद की ताकत से हो रहे हैं। इस अवसर पर विधायक ने चुरियानी स्थित रुद्रेश्वर मंदिर के नवीनीकरण पर चर्चा की और ठंड को देखते हुए कुछ गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल वितरण भी किया। अतिथि के रूप में सिंचाई विभाग अधिकारी सुंदर लाल वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप सिंह, ज्ञानेंद्र सचान, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण, विनोद पांडेय, संजय सिंह, प्रकाश गुप्ता, सुरेश परमार, रामविलास निषाद, नीरज सिंह, सुनीता गुप्ता, राजेश सिंह, जन सेवक सुशील सिंह चंदेल, रामाकांत शिवहरे, निखिल श्रीवास्तव, सहायक अभियंता जय किशन साहू, अजय राज सिंह राणा, जयदेव सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *