मिशन शक्ति फेज–5.0 के तहत विनोबा नगर में महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित

Share

मिशन शक्ति फेज–5.0 के तहत विनोबा नगर में महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित
फतेहपुर। मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी शक्ति, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में एण्टी रोमियो टीम द्वारा थाना राधानगर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला विनोबा नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा एवं सहायता हेतु सरकार तथा पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102/108 सहित पुलिस के सीयूजी नंबर शामिल रहे। इसके साथ ही महिलाओं के उत्थान एवं स्वावलंबन से जुड़ी कौशल विकास योजना, उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा, उत्पीड़न या आपात स्थिति में वे बिना संकोच उपलब्ध हेल्पलाइन सेवाओं का उपयोग करें। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं एवं बालिकाओं को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा की भावना और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *