मुलायम सिंह यादव व परिवार के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर भड़के सपा कार्यकर्ता, दिया धरना
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों के नेतृत्व में आज बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के खिलाफ एक पत्रिका द्वारा अशोभनीय टिप्पणी कर छवि खराब करने के विरोध में हजरतगंज में धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लखनऊ के हज़रतगंज चौराहे पर सांकेतिक तौर पर न्यूज मैगजीन को जलाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि न्यूज मैगजीन ने नेताजी मुलायम सिंह यादव का नाम पौराणिक संदर्भों से जोड़कर उनका अपमान किया है। समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड और समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों द्वारा इंडिया टुडे डिजिटल प्लेटफार्म को सांकेतिक जलाया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाजवादी लोग कभी अपने नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस कार्यकर्ताओं-नेताओं को गिरफ्तार कर ईको गारडेन ले गई। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सऊद मुशीर, नगर महासचिव शब्बीर खान तथा राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा अब्दुल्ला के साथ जाकर ईको गार्डेन में प्रदर्शनकारी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेंट की। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी, समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की। इस प्रदर्शन में शिवम् कश्यप, शैलेश यादव, आशीष आर्यन, हसीब हसन, रामा यादव, दीपराज यादव, अर्पित त्रिवेदी संदीप कश्यप, गिरजा शंकर पाल, उद्वव शाक्य, गुलामुद्दीन, अभय पुरी, अजय यादव, सालिम काकोरी, राजेंद्र पांडे उर्फ बिल्लू पाण्डे, आकाश रावत, मिष्ठी खरे, अमरेंद्र आरिया, मोहम्मद कैफ सिद्दीकी, सुजीत यादव, यदुवंश चौधरी, रबिन सिंह, रोहित यादव, मुहम्मद फाईम, वीरेंद्र सिंह, रियाज अहमद, शाहरूख, आशु अजीम, दीपाजी, एराज, राखिम, रिजवान, आशुल खां, शिव कुमार टाइगर, ममता शर्मा, फहीम, समीर बारी, रियाज, धीरेन्द्र, नावेद, मेराज, मकबूल, शेखू मिर्ज़ा, राहुल, शुऐब खां, मो. तौफीक, अमर यादव, अभय पूरी, प्रदीप निषाद, अभिषेक मोर, मोनू यादव, सुहैल अहमद, अनूप सिंह, सोपिल सिंह, एहतिशाम, दिलीप यादव, गौरव रावत, निखेश चौधरी, यशमोहन पटेल, निकेश चौधरी, विनोद यादव, रंजीत यादव, सूरज यादव, मो. आजम, अकील अहमद, राहुल निर्मल बागी, संतोष पटेल, नौनीत, शिवशंकर राजपूत, सुशीला गौतम, वैभव सैनी, अवनीश यादव, रुस्तम सिंह, अनुराग चौधरी, पिं्रस कुमार, शिवमणि तिवारी, प्रवेश यादव, जावेद अली, शुभम चंद्र, नवीन यादव, अंश वर्मा, विक्रम लोधी, मुलायम यादव, दिव्यांशु पांडे, राघव प्रधान, अनूप यादव, वीरेंद्र कुमार, शिवेंद्र प्रताप यादव, सुमित यादव, सार्थक मिश्रा, ओम लोधी, सुमित राजभर राधे, विपिन रावत, मो. वसीम, आकाश, सुनील, करण सहित तमाम समाजवादी युवा शामिल रहे।