डॉ.ब्रह्माबक्श गोपाल मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बाल मेले का हुआ आयोजन
बनीकोडर बाराबंकी स्थानीय शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत संचालित डॉक्टर ब्रह्माबक्श गोपाल मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को बाल मेला का एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्सुकता से भाग लिया। विद्यालय के प्रांगण में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खाद्य पदार्थों का स्टॉल लगाया जिसमें प्रमुख रूप से, बिस्किट, नमकीन, कॉफी, चना, पतासे, पानी बताशा,भेल पूड़ी, चाट,मूंगफली कचौड़ी रसगुल्ला मटर चिप्स और फल जैसी वस्तुओं की दुकानें लगाईं। इन दुकानों पर छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के साथ साथ ही छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा खरीदारी की जिससे बाल मेले के आयोजन में चार चाँद लग गए। बाल मेले का बच्चों ने बहुत ही मनोरंजन तरीके से हर एक पल को एन्जॉय किया, विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने मेले का आनंद उठाया। मेले में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते बन रहा था सभी छात्र-छात्राएं बहुत ही हर्षोल्लास से मेले का आनंद उठा रहे थे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अवनीश सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने अपना पूर्ण सहयोग दिया, जिसमें अध्यापक ऋषि , शिवम, प्रशांत , अभिषेक , दुर्गेश , चंदन, राजवीर सिंह आदि लोग सम्मलित रहे। विद्यालय के प्रबंधक अवनीश सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।