एडीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कोरांव में सुनी जन समस्याएं
प्रयागराज।एडीएम विजय शर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कोरांव तहसील पहुंचे।उन्होने तहसील परिसर में उपस्थित अधिकारियो और कर्मचारियो का निरीक्षण कर फरियादियो से उनकी समस्याएं सुनी।जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद आवास विद्युत आपूर्ति राशन कार्ड सड़क मरम्मत और राजस्व सम्बन्धी शिकायते प्राप्त हुई।एडीएम नागरिक आपूर्ति ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।राजस्व कर्मचारियो को ईमानदारी से काम करने और फरियादियो की शिकायतो का शीघ्र निस्तारण करने की हिदायत दी।साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओ के साथ पहुंचे।एडीएम ने विशेष रूप से बच्चो के विकास और पोषण पर ध्यान देते हुए गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया।एडीएम ने अधिकारियो को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओ का समाधान करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी.जिला विकास अधिकारी उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी.खण्ड विकास अधिकारी कोरांव मनोज कुमार सिंह.खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित सिंह.तहसीलदार विनय कुमार बरनवाल समेत कई विभागीय अधिकारी एवं जिले के समस्त विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।