तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में दी गई जानकारी 

Share
तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में दी गई जानकारी
     सलेमपुर (देवरिया)। यहां के बापू महाविद्यालय इंटर कालेज में स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं ने त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर संचालक नरसिंह कुमार सिंह के सानिध्य में आयोजित किया गया।  समापन समारोह के मुख्य अतिथि सह विद्यालय निरीक्षक निलेश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि सहायक जिला आयुक्त स्काउट और गाइड सेंट जेवियर स्कूल के प्रधानाचार्य वीके शुक्ला रहे। अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नागेंद्र द्विवेदी ने की। इसमें सैकड़ो स्काउट और गाइड के छात्र/छात्राओ ने दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर अंतिम दिवस में उसके डेमो क्विज़ कंपेटिसन् फूड प्लाजा, आपातकाल में टेंट व गैजेट की व्यवस्था करने के रूप में प्राप्त की।
      सहायक जिला आयुक्त स्काउट गाइड वीके शुक्ला ने स्काउट और गाइड के विभिन्न आयामों और सीखने के तीनो नियमों के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सहायक जिला आयुक्त स्काउट गाइड कैप्टन संतोष चौरसिया ने स्काउट और गाइड के 9 नियमों को जीवन में विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराया। इसमें स्काउट मास्टर दिग्विजय प्रजापति, गाइड कैप्टन शालिनी सिंह,  साजिद अंसारी, अनिता पाण्डेय बेसिक गाइड कैप्टन, वीरेंद्र कुमार, हिमांशु सिन्हा, रामध्यान प्रसाद, संजय कुमार सिंह,  नागेंद्र द्विवेदी, राकेश कुमार राय, रवि प्रताप सिंह, दिवाकर मिश्र, कु नीलम चौधरी, ममता कुमारी, हिना कौसर, रोशन कुमार कुशवाहा, डॉ विकास कुमार द्विवेदी,  दिग्विजय प्रजापति, अनिल कुमार सिंह, शैलेश कुमार, श्रीमती रीना जायसवाल, आफरीन, सोनम पाण्डेय, शालिनी सिंह, सुधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुरारी चरण, प्रदीप कुमार आदि  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *