सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी थोड़ी सी जिम्मेदारी बचा सकती है कई जिन्दगियां-पवन कुमार पाण्डेय 

Share
सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी थोड़ी सी जिम्मेदारी बचा सकती है कई जिन्दगियां-पवन कुमार पाण्डेय
प्रयागराज।इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ एंड सोशल साइंस छतनाग उपहार झूंसी प्रयागराज में यातायात माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक पूर्व आईजी कविन्द्र प्रताप सिंह एवं अकादमिक डायरेक्टर ओ.पी. तिवारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पवन कुमार पाण्डेय ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रयागराज, तथा नितीश शुक्ला चाइल्ड लाइन रेलवे प्रयागराज उपस्थित रहे। दोनों वक्ताओं ने छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों एवं बाल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।विशेष रूप से सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग यातायात संकेतों तथा बाल सुरक्षा हेल्पलाइन 1098 के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई।इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य अजीत सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्रो को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते है। कार्यक्रम में संस्थान के सभी सहायक आचार्यगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *