महामहिम राजपाल करेंगे केशव चैरिटेबल हॉस्पिटल का उद्घाटन

Share
महामहिम राजपाल करेंगे केशव चैरिटेबल हॉस्पिटल का उद्घाटन
विधायक डा विमलेश पासवान एवं विधायक प्रदीप शुक्ला की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
कौड़ीराम गोरखपुर। कौड़ीराम के आदर्श पुरम स्थित केशव चैरिटेबल हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन दिनांक 17 नवंबर शुक्रवार को अपरान्ह 2:00 बजे हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल  शिव प्रताप शुक्ल  के करकमलों से किया जाएगा। यह आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त अस्पताल केशव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित किया गया है।
कार्यक्रम में बारगांव विधायक मा. विमलेश पासवान  एवं सहजनवां विधायक मा. प्रदीप शुक्ला  विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। उद्घाटन समारोह के बाद भव्य प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया है, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और चिकित्सक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। मुख्य ट्रस्टी केशव प्रसाद श्रीवास्तव  एवं ट्रस्टी डॉ सौरभ पाण्डेय ने बताया कि अस्पताल में 30 बेड, आईसीयू, एनआईसीयू और अनुभवी डॉक्टरों की टीम मरीजों को बेहतर और सस्ती चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के एक नए युग का शुभारंभ करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *