समाजवादी पार्टी ने बनाया पीडीए प्रहरी 

Share
समाजवादी पार्टी ने बनाया पीडीए प्रहरी
  लखनऊ :  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने पीडीए प्रहरी बनाया है। पीडीए प्रहरी बनाने का मकसद है। प्रदेश में हर व्यक्ति का वोट वोटर लिस्ट में आ जाय। आम जनता और समाजवादी पार्टी का एक भी वोट न कटने पाये। समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया है एसआईआर से डरना नहीं है। डटे रहना है। समाजवादी पार्टी के लोग जितनी जिम्मेदारी से डटे रहेंगे उतना ही आम लोगों का वोट बनावा लेंगे और वोटलिस्ट से जोड़ पायेंगे।     समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा जानबूझ कर साजिष और षडयंत्र कर रही है, जिससे आम जनता, पार्टियां और कार्यकर्ता कन्फ्यूज रहे। इतना कन्फ्यूज रहे कि लोग वोट बनवाने, जुड़वाने में ही व्यस्त रहे और भाजपा सरकार जिन सवालों पर असफल है जनता उन्हें न पूछ पाये। सरकार से सवाल न कर पाये। भाजपा चाहती है विपक्ष और जनता एसआईआर, बीएलओ, वोटर लिस्ट में उलझा रहे। सरकार की नाकामियों पर और किसी का ध्यान न जा पाये।     श्री यादव ने कहा कि पूरी सरकार के अधिकारी भाजपा का वोट बनवाने में लगे है। भाजपाई फ्री हैं। अधिकारी जनता को परेशान करने के लिए बैठे है। वे चाहते हैं कि विपक्षी दलों के समर्थकों का वोट न बनने पाये। भाजपा की साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए, हर व्यक्ति का वोट बनवाने के लिए हमने पीडीए प्रहरी बनाया है। पीडीए प्रहरी समय-समय पर जानकारियां देंगे। समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। अधिकारियों की कमियां उजागर करेंगे। हमें उम्मीद है। चुनाव आयोग हमारी मदद करेगा। निष्पक्ष कार्रवाई करेगा। ऐसे अधिकारी को वोट बनवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं, राजनीतिक दलों का सहयोग नहीं कर रहे है, उनके खिलाफ कार्रवाई करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *